शमी को मिला अर्जुन अवार्ड

शमी को अर्जुन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित :
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज मोहमद शमी को राष्ट्रपति माननीय द्रुपदी मुर्मू जी के द्वारा अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शमी वर्ष 2023 के वर्ल्ड कप के लीडिंग विकेट टेकर रहे है । शमी ने वर्ल्ड कप में कुल 24 विकेट हासिल किए वो भी सिर्फ 7 मैचों में , इसमें उन्होने एक बार 7 विकेट तक एक ही मैच में हासिल किए है । वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या के इंजर्ड होने पे शमी को टीम में जगह मिली थी जिसके बाद उन्होने जबरदस्त प्रर्दशन दिखाया । मोहमद शमी काफ़ी खुश नजर आए है । 



भारत के लिए उच्च प्रदर्शन करने वाले एथलिटों जिसमें मोहमद शमी भी शामिल है, को मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति माननीय द्रोपदी मुर्मू जी द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरुषकारों से सम्मानित किया गया । 


अर्जुन अवॉर्ड से पहले भी कई सारे महान खिलाड़ी सम्मानित किए गए है । इस सूची में कई महान खिलाड़ियों के नाम दर्ज है । इसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अजय जडेजा, रबिंद्रा जडेजा, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवि चंद्रन अश्विन जैसे कई नाम सामिल है । दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मांधना को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है । इस सूची में अब मोहमद शमी समेत 58 खिलाड़ियों का नाम जुड़ चुका है, जिनमे से 12 वूमेन खिलाड़ी है ।



Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post