Top News

Oppo K12X : मार्केट में मिल रहा है oppo का यह जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, जानिए क्या है प्राइस !

ओप्पो कंपनी स्मर्टफोन स्मार्ट मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर में काफी आगे बढ़ रही है और बड़ी तेजी से अपने नए-नए स्मार्टफोन निकाल रही है, अगर आप एक 5G फोन की तलाश में है और आपको कम बजट मैं किफायती 5G फोन चाहिए तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए फायदेमंद रहेगा क्योंकि इसमें हम कम बजट वाले oppo K12X 5G फोन के बारे में आपको बताएंगे.

डिजाइन और डिस्प्ले 
ओप्पो के इस 5G फोन में 16.57 सेंटीमीटर का एचडी प्लस डिस्पले है जिसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा, इस फोन में पंच होल डिसाइन है, जिसमें फ्रंट स्क्रीन नौंच कैमरा उपलब्ध है.

स्टोरेज और मेमोरी 
इस 5G फोन में 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज क्षमता है, ओप्पो का ये 5G फोन एंड्रॉयड वर्जन 14 में उपलब्ध है जिसे आप 15 में अपग्रेड भी कर सकतें हैं।


प्रोसेसर 
बात करें इसके प्रोसेसर की तो इस फोन मैं आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300+ का शानदार प्रोसेसर दिया गया है जो कि आपके मल्टी टस्किंग करने में मदद करेगा ।

कैमरा 
फ्रंट कैमरा इसका 8 मेगापिक्सल का है जिसमें f / 2.0 का फोकस और 4P लेंस शामिल है, इस फोन के रीयर कैमरा में दो कैमरा शामिल है जिसमें में कैमरा 32 मगापिक्सल, f/1.8 फोकस
और पोर्ट्रेट कैमरा 2 मेगापिक्सल, f/2.4 फोकस का रहेगा.

बैटरी और चार्जिंग 
इस फोन में आपको 5100 mah की बड़ी बैट्री कैपेसिट मिलेगी जिसमें 45 वाट का फास्टचर्जिंग सपोर्ट भी रहेगा जो कि कुछ ही समय में फोन को फुल चार्ज कर देगा ।

प्राइस 
वैसे तो ओप्पो का यह 5G स्मार्टफोन ₹13000 की कीमत मैं ऊपर लेकिन आप इसे और कम प्राइस में भी खरीद सकते हैं इसके लिए आपके पास एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए जिससे कि अमेजॉन में आपको ₹1000 तक का सीधा डिस्काउंट मिल जाएगा और आप इसे मात्र ₹12,000 में खरीद सकते हैं ।

Post a Comment

Put Your Review..

और नया पुराने