IND vs SA : 2nd test match

 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2nd टेस्ट:

इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 जनवरी को दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन होगा। इस मैच से पहले, दोनों टीमें अपनी तैयारी में जुटी हैं। इंडियन टीम ने पहले मैच में कुछ कमियों को देखा था, लेकिन वे अब इसे सुधारने के लिए तैयार हैं। पिछले मैच में टीम इंडिया का प्रर्दशन थोड़ा निराशजनक रहा है ।



पिचेल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को एक इनिंग और 32 रनों से मात दी थी । साऊथ अफ्रीकन गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को हरा दिया था। जिसमे की कागिसों राबड़ा ने बहुत अहम योगदान रहा ।



पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश ही नजर आया था । विराट और राहुल ने काफी रन जोड़े थे मगर फिर भी टीम इंडिया हार गई थी। 
मैच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी ध्यान में रहेंगे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, और जसप्रीत बुमराह पर खास उम्मीद है। इन खिलाड़ियों की उपस्थिति से टीम को एक और जोड़ मिलेगा। देखना होगा बुमराह की यॉर्कर , रोहित का पुल और किंग कोहली का कवर ड्राइव कितना महात्वकांछी साबित होता है । 




भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मध्य सेकंड टेस्ट मैच 3 जनवरी को  नए साल 2024 में खेला जाएगा ऐसे में देखना होगा की टीम इंडिया कितनी तैयार है .? आशा है की टीम इंडिया नए साल में नये जोश, उत्साह और एक नए हुनर के साथ खेलेगी और नए वर्ष 2024 के पहले मैच में ही जीत हासिल कर लेगी ऐसे में आपकी क्या राय है कृपया कमेंट करके जरूर बताएं ।



Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post