IND vs SA: केएल राहुल ने सेंचुरियन के मैदान में लगाई एक शानदार सेंचुरी टीम को मुश्किलों से निकलकर बने असली संकटमोचक
IND vs SA:
सेंचुरियन के मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन ही टीम इंडिया की हालत खराब हो गई थी लेकिन केवल केएल राहुल एक संकट मोचन बनकर साबित हुए और टीम को मुश्किलों से दूर भगा दिया और एक अच्छी स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय टीम के राइट हैंड विकेटकीपर एवं शानदार बल्लेबाज केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान में एक शानदार शतक जोड़ दिया है ।
सेंचुरियन के मैदान में एक शानदार शतक लगाकर केएल राहुल ने इंडिया को मुश्किल से निकाल दिया है आपको बता दें कि राइट हैंड बल्लेबाज केएल राहुल ने 137 गेंद पर 101 रनों की एक शानदार पारी खेली है और टीम के स्कोर को निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलाकर कुल 245 रन तक पहुंचाया है ।
केएल राहुल ने अपनी इस पारी में 14 छक्के और 4 छक्के लगाए हैं इनका स्ट्राइक रेट 73.72 का है । यह शतक केएल राहुल का काफी शानदार रहा इन्होंने अपना शतक छक्के के साथ पूर्ण किया।
सेंचुरियन के इस मैदान में केएल राहुल नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए खरीद पर आए थे उसे समय टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 92 रन का था इसके बाद टीम इंडिया ने 121 रन पर अपना छठा विकेट भी गवा दिया लेकिन उनके बाद भी केएल राहुल ने पहले साधु ठाकुर के साथ जसप्रीत बुमराह के साथ फिर मोहम्मद सिराज के साथ भी और अंत में प्रसिद्ध कृष्ण के साथ मिलकर बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को एक सम्मानजनक तक पहुंचाया है । पिच के हिसाब से भी यह एक सम्मानजनक स्कोर है । इसीके साथ केएल राहुल ने अपने करियर का आठवां शतक भी पूर्ण किया है।
इससे पहले भी वर्ष 2021 में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर भी सेंचुरियन के इसी मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ही केएल राहुल ने मत और ओपनर बल्लेबाज 123 रनों की एक शानदार सत्य पारी खेली थी उस मैच में टीम इंडिया ने 113 रनों की शानदार जीत हासिल की थी और खेल राहुल प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे ।
साउथ अफ्रीका बल्लेबाजों को छोड़कर अब केएल राहुल एकमात्र ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने सेंचुरियन के मैदान पर दो टेस्ट शतक बनाए हैं ।
केएल राहुल के इस शानदार प्रदर्शन की कई पूर्व क्रिकेटरो ने काफी तारीफ की संजय मांजरेकर ने भी काफी तारीफ की सुनील गावस्कर ने भी कहा कि " हम उनके प्रतिभा के बारे में लंबे समय से जानते हैं लेकिन हमें यह पिछले आठ नौ महीना में देखने को मिल रहा है जब से वह आईपीएल में लगी भयानक चोट से वापस आए तब से यह एक अलग केएल राहुल है यह वह राहुल है जिसे देखने के लिए हम लंबे समय से उत्सुक हैं और उसे देखकर बहुत आनंद आता है मैंने कंट्री में भी कहा था कि यह और सड़क मेरे लिए एक शतक जितना ही अच्छा है ।"
Post a Comment
Put Your Review..