पाकिस्तान में भी दिखी राम भक्ति :
22 जनवरी को रामनगरी अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होने जा रहा है पूरे भारत देश में इसकी चर्चाएं चल रही है पूरा भारत देश राम नाम ही जपे जा रहा है राम नाम के नारे पूरे देश में लग रहे हैं । छोटे कस्बे मुल्क शहर दुकान सड़के सब सज रहे हैं अयोध्या में तो पूरे शहर को ही जबरदस्त रूप से सजाया जा रहा है । भारत के निकटवर्ती देश पाकिस्तान में भी राम मंदिर के लिए उत्साह दिखा है पाकिस्तान टीम के लिए खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने रामलाल की तस्वीर साझा की है उन्होंने सोशल मीडिया पर रामलाल के सॉन्ग एक पोस्ट साझा की है श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में तो उत्साह है ही साथी कुछ पड़ोसी देशों में भी यह उत्साह देखने को मिला है । पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी लिखा है मेरे राम लला विराजमान हो गए इसके साथ उन्होंने रामलाल की तस्वीर साझा की है ।
दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया पर इससे पहले भी एक पोस्ट साझा की थी जिसमें उन्होंने श्री राम का झंडा हाथ में लिया था उसमें उन्होंने लिखा था कि वह प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । दानिश कनेरिया ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा हमारे राजा श्री राम का भव्य मंदिर है तैयार, अब कुछ दिन का है इंतजार, बोलो जय जय श्री राम ।
Post a Comment
Put Your Review..