धोनी ने पार्टी में पिया हुक्का !



वीडियो हुई वायरल :
भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल कहे जाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं ।आजकल महेंद्र सिंह धोनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पे खूब वायरल हो रही है, इस वीडियो में धोनी हुक्का पीते हुए नज़र आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी किसी पार्टी में एक ग्रुप के साथ खड़े होकर हुक्का का सेवन करते हुए दिखाई दिए । इस वायरल वीडियो में धोनी के मुंह से धुंवा निकलता हुआ नजर आया है । उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ है और उनके हाथ में हुक्का दिखा है । धोनी की इस वायरल विडियो ने सोशल मीडिया पे खलबली मचा दी है ।
माही के चाहने वाले कुछ फैंस इस वीडियो को देखकर उनकी आलोचना कर रहे है और कुछ फैंस उनको सपोर्ट भी कर रहे हैं । ऑस्ट्रेलेनियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली ने भी धोनी के हुक्का पीने के बारे बयान दिया था , उन्होंने कहा था कि "धोनी यंग प्लेयर्स के साथ अच्छे बॉन्ड करने के लिए कभी कभी हुक्का का सेवन करते है । माही की हुक्का पीना थोड़ा पसंद है । हुक्का उनके रूम में भी रहता है । "
हाल ही में धोनी ने रैपर एम सी स्टेन के साथ के एड सूट किया था उसमे भी धोनी ने वही ब्लैक सूट पहना था जो वायरल वीडियो में दिखा है इसे में कुछ फैंस का कहना है की धोनी एम सी स्टेन से यह सब सीख रहे है । वैसे धोनी का हुक्का पीने और स्मोकिंग से रिलेटेड कही बार खबर सामने आ चुकी है ।
Post a Comment
Put Your Review..