इंडिया vs इंग्लैंड

इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट मैच : 

आजकल भारत और इंग्लैंड के मध्य टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ है यह टेस्ट सीरीज 25 दिसंबर से शुरू हो गई थी इसका पहला मैच 25 दिसंबर को हरिद्वार के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया ।

इस सीरीज का दूसरा मैच आज 26 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया । आज का मैच काफी रोमांचक रहा आज का पूरा दिन भारतीय बैटिंग के नाम रहा भारत में सुबह से शाम तक बैटिंग की और नाबाद रहे भारतीय बल्लेबाज भारत में कुल 421 रन बनाए जिसमें से सात विकेट का नुकसान हुआ । अभी भारतीय टीम 170 से भी ज्यादा रनों से लीड में है । 

भारतीय टीम के ओपनर यानी एससी जायसवाल और सुमन गिरी दोनों ने आज बैटिंग की शुरुआत की थी मगर दोनों के दोनों कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए सुमन गिल ने पिछले एचपी 76 रन मारे थे और इस मैच में वे अपने स्कोर को 80 रन तक ही पहुंचा पाये। शुभ्मन गिल सिर्फ 24 रन ही बना पाए । 

भारतीय टीम से केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया राहुल ने अपनी पारी में 123 गेंदो में कुल 86 रन बनाए । रविंद्र जडेजा ने 155 गेंद में 81 रन अपने नाम किया इससे पहले पिछले मैच में यानी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट भी अपने नाम किए थे । रविंद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल का साथ बहुत अच्छा रहा दोनों ने 50 रनों की भी एक अच्छी साझेदारी खली अभी तक रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल दोनों नाबाद हैं अक्षर पटेल 35 रन बना चुके हैं और रविंद्र जडेजा 81 रन बना चुके हैं । इन दोनो की शेष पारी अगले दिन से कंटिन्यू रहेगी । 

Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post