विराट कोहली नहीं खेलेंगे आगे के टेस्ट मैच

दोस्तों जैसे की का भी को पाता ही होगा की आजकल इंडिया vs इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच सीरीज का आयोजन हुआ है जिसके दो मैच हों चुके है, जिसमे से पहला मैच इंडिया हार गई थी लेकीन दुसरे मैच में टीम इण्डिया ने अच्छी वापसी की और दुसरे टेस्ट को जीत लिया.

आपको तो पता ही होगा की हाल ही में हुए टेस्ट मैचों में महान खिलाड़ी विराट कोहली ने मैच नहीं खेला बता दें कुछ खाश सूत्रों के मुताबिक़ अब विरत कोहली आगे आने वाले इण्डिया vs इंग्लेंड के बीच होने वाले मैच नहीं खेल पाएंगे, बता दें यह बात एक अनुमानित बात है ऐसा सिर्फ़ अंदाजा लगाया जा रहा की कुछ पर्सनल रीज़न के वजह से विराट कोहली आने वाले 2 टेस्ट मैच नही खेल पाएंगे,

बता दें अभी तक इस बात से रिलेटेड बीसीसीआई यां आईसीसी का कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन नहीं आया है, इसलिए अभी तक इस बात का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है की विराट कोहली आगे के मैच नहीं खेलेंगे मगर विरत कोहली के आने वालें मैच ना खेलने के चांसेस बहुत ज्यादा है,

read this : THE GOAT KING KOHLI

 दोस्तों ऐसा भी हो सकता है की विराट कोहली आने वालें मैच खेल पाएं मगर इस बात की चांसेस बहुत ही कम है, अत: कुल मिलाकर देखा जाए तो और एक निष्कर्ष निकाल के बताया जाए तो विराट कोहली आगे आने वाले टेस्ट मैचों में अनुपस्थित रहेंगे.

this article is made by the help of artificial intelligence

Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post