ISPL: मित्रों यदि आप भी एक क्रिकेट प्रेमी हो और क्रिकेट खेलने के साथ-साथ क्रिकेट मैच देखने में भी दिलचस्पी रखते हो तो जाहिर सी बात है आपने आईएसपीएल T10 मैच के बारे में सुना ही होगा, दोस्तों आईएसपीएल यानि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में 10 ओवर का क्रिकेट मैच होता है जिसमें मुख्य रुप से प्रचलित सेलिब्रिटी यूट्यूब और कुछ पुराने प्लेयर यानी सन्यास लिए हुए प्लेयर खेलते हैं, आजकल आईएसपीएल में आमिर हुसैन लोन नाम के खिलाड़ी की काफी ज्यादा तारीफ की जा रही है और उनके क्रिकेट के प्रति जुनून को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है, इस ब्लॉग में हम आपको जज्बाती खिलाड़ी आमिर हुसैन लोन के बारे में बताएंगे...
कौन है आमिर हुसैन लोन ? :
आमिर हुसैन लोन जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले है, आमिर अनंतनाग के बिजबेहारा गांव नामक गांव में रहते है, क्रिक्रेट के प्रति लगाव और जुनून काफ़ी पहले से ही आमिर हुसैन पर सवार था, क्रिकेट में दिलचस्पी यह बचपन से ही रखते थे, इन्होंने कभी हार नहीं मानी जिसकी बदौलत आज इन्हें आईएसपीएल में खेलने का मौका मिला है.
8 साल की उम्र में ही कट गए थे हाथ :
जम्मू कश्मीर के रहने वाले इस खिलाड़ी की कहानी बहुत ही दिलचस्प और प्रेरणादाई रही है इन्होंने अपने बचपन में ही अपने दोनों हाथ गवा दिए थे उसे समय उनकी उम्र महज 8 वर्ष थी, बता दें बचपन में आरा मशीन से आमिर के दोनों हाथ कट गए थे और इस घटना ने उनके जीवन में बहुत गहरा प्रभाव डाला, इस दुखद घटना के बावजूद भी आमिर ने बिल्कुल भी हार नहीं मानी और क्रिकेट खेलने का जुनून उनके सर पर सवार हो गया था आमिर अपने पैरों से ही बॉलिंग करने लगे और अपने कंधे और गर्दन के बीच बाला फंसा कर बैटिंग भी करने लगे उनके इस अद्भुत प्रेरणादाई और सराहनीय प्रदर्शन के कारण उनका चयन जम्मू कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम में हो गया और आमिर हुसैन लोन जम्मू कश्मीर की दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान भी बन गए.
सचिन तेंदुलकर को मानते है अपना रोल मॉडल :
आमिर हुसैन के क्रिकेट के प्रति जुनून और प्रेरणादायी प्रदर्शन को देखकर भारतीय पूर्व कप्तान और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर काफी ज्यादा प्रभावित हुए वर्ष 2013 में केरल पैरा क्रिकेट टीम के खिलाफ आमिर हुसैन लोन ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था जिसे देखकर सचिन तेंदुलकर ने उनकी बहुत तारीफ की और उन्हें अपना ऑटोग्राफ वाला बल्ला भी दिया, बता दें आमिर हुसैन लोन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ही अपना रोल मॉडल मानते हैं और अपने अद्भुत प्रदर्शन के चलते उन्होंने अपने रोल मॉडल को ही प्रसन्नित कर दिया है.
दोस्तों आमिर हुसैन लोन के इंस्पिरेशनल जीवनी के बदौलत वर्ष 2024 में उन्हें आईएसपीएल यानी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग 2024 में खेलने का मौका मिला है इसके लिए सचिन तेंदुलकर ने ही आमिर को आईएसपीएल के उद्घाटन के लिए चुना है और आईएसपीएल के पहले मैच में सचिन ने आमिर के साथ ही ओपनिंग करी है और आमिर नाम की शर्ट खुद पहनी तथा आमिर को सचिन यानी अपनी शर्ट पहनकर पूरा मैच खेला, सचिन ने अपने एक्स हैंडल पर आमिर के साथ ऑटोग्राफ बाला देते हुए पोस्ट करी है और बताया है कि आमिर आमिर क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है, दोस्तों आमिर जैसे प्रेरणादाई व्यक्तित्व के खिलाड़ियों से हमें सीख लेनी चाहिए और अपने जीवन को संवारने के लिए उत्कृष्ट प्रयास करने चाहिए.
Post a Comment
Put Your Review..