Top News

Infnix note 60 : इंफिनिक्स का 170 मेगापिक्सल वाला फोन जिसमें मिलेगी 7000 mah की बैटरी और काफी कुछ, जाने क्या है प्राइस?

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स भारत में अपना नया स्मार्टफोन बहुत जल्द ही लॉन्च करने वाली है इस फोन में आपको शानदार डिजाइन , स्पेसिफिकेशन और एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे इस फोन का स्टाइल और लुक बहुत ही अट्रैक्टिव रहेगा, infnix note 60 बहुत जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगा और एक बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा, इस ब्लॉग पोस्ट में हम इंफिनिक्स के इस infnix note 60 स्मार्टफोन की बारे में बात करेंगे ।


डिस्प्ले 
इंफिनिक्स के इस फोन में आपको 6.82 इंच की पंच हॉल डिस्प्ले मिलेगी जिसमें की 1080 * 2800 पिक्सल का रेजोल्यूशन रहेगा साथ ही इस फोन में 165hz का बेहतर रिफ्रेश रेट मिलेगा जो की यूजर एक्सपीरियंस मैं स्मूथ स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस दिलाएगा, इंफिनिक्स के इस फोन की डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध रहेगा ।

Infnix note 60


कैमरा 
बात करें इसके कैमरे की तो इसमें आपको 170 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा, साथ ही 32 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस सेंसर भी मिलेगा, infnix note 60 में आपको 32 मेगापिक्सल का बढ़िया सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

बैटरी 
Infnix note 60 में 7000 mah की लार्ज बैटरी क्षमता रहेगी और साथ ही 80 वॉट का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा जिसकी सहायता से आप चंद समय में ही फुल चार्ज कर पाएंगे।

वेरिएंट 
Infnix note 60 के तीन मुख्य वेरिएंट उपलब्ध रहेंगे :

1. 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज क्षमता 
2. 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज क्षमता 
3. 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज क्षमता 

मूल्य 
इनफिनिक्स कंपनी के इस infnix note 60 स्मार्टफोन का मूल्य अभी ऑफिशियल तौर पर उपलब्ध नहीं है, बहुत जल्द ही इनफिनिक्स कंपनी द्वारा इस फोन का मूल्य निर्धारित किया जाएगा और जल्द ही यह स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हो जाएगा जिसे आप ऑफलाइन मार्केट या ऑनलाइन मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि से भी खरीद पाएंगे ।

Post a Comment

Put Your Review..

और नया पुराने