विराट कोहली ने विश्व क्रिकेट में बना दिया नया रिकॉर्ड :
इंडिया vs साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दूसरी इनिंग में विराट कोहली ने 76 बनाकर विश्व क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। विराट कोहली ने 7वीं बार एक कैलेंडर वर्ष में 2000 रन का आंकड़ा पार करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
विश्व क्रिकेट में ऐसा कारनामा 146 सालों बाद महान बल्लेबाज विराट कोहली ने हासिल किया है। 28 दिसंबर को सेंचुरियन के मैदान में विराट कोहली ने 82 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन स्कोर किए और इसी के साथ 146 वर्षों बाद 7 अलग अलग कैलेंडर ईयर में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए ।
2023 कैलेंडर ईयर में विराट ने कुल 2006 रन बना दिए है । विराट ने यह उपलब्धि कई बार हासिल की है । आधिकारिक रिकॉर्ड्स के अनुसार 1877 में पहले विश्व क्रिकेट से अब तक यह कीर्तिमान किसी दूसरे खिलाड़ी ने नही हासिल किया है ।
वर्ष कुल रन
2012 2186
2014 2286
2016 2595
2017 2818
2018 2735
2019 2455
भारत बनाम साऊथ अफ्रीका का यह मैच सेंचुरियां के ग्राउंड में खेला गया । भारतीय बल्लेबाजी थोड़ा ढीली नजर आई । विराट और राहुल का प्रर्दशन काफी अच्छा रहा। मगर भारत ये इस सीरीज को 32 रनों और 1 इनिगिंस से हार गया है । ऐसे में भारतीय खिलाड़ी काफी उदास नजर आए है ।
Post a Comment
Put Your Review..