IND vs SA :मैच हारी टीम इंडिया

Ind vs Sa Test match series 2023:

एक इनिग और 32 रनों से बहुत बड़ी जीत मिली दक्षिणी अफ्रीका को : भारत टिम के लिए बड़ी मुश्किलें 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मध्य हुए टेस्ट चैंपियन सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को एक इनिंग और 32 रनों से बहुत बड़ी हार दी है भारत का साउथ अफ्रीका के होम ग्राउंड पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर से सपना ही रह गया भारतीय बल्लेबाजों का काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है सिर्फ विराट कोहली जिन्होंने की 82 गेंद 75 रन मारे थे और के एल राहुल ने शतक मारा बाकी के सारे बैट्समैन का कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखा । 



वहीं दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों एवं बल्लेबाजों दोनों का प्रदर्शन बहुत ही प्रदर्शनियां और बहुत ही अच्छा रहा बल्लेबाजों ने बराबर रन मारे और साथ ही गेंदबाजों ने भी बराबर विकेट लिए और बड़े-बड़े विकट बड़ी आसानी से लिए । एल्गर की 185 रनों की पारी बहुत ही महत्वपूर्ण रही साथ ही गेंदबाजों राबड़ा और बर्गर ने पंजा कसा है, इसमें मार्को यांसेंन ने भी विकेट लिए और टीम तो मजबूत जीत दिलाने में सहायक रहे ।




वहीं टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाज़ के एल राहुल, विराट कोहली और गेंदबाजी में तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सिराज का योगदान रहा है । भारतीय टीम मात्र 35 ओवरों में ही अपने सारे विकेट गवा बैठी और मैच को एक इनीग और 32 रनों से हार गई।



विराट कोहली भारत की ओर से उतरने वाले आखिरी खिलाड़ी थे क्योंकि कैगिसो रबाडा ने लॉन्ग-ऑन पर शानदार कैच लपका और उस भारतीय टीम ये मैच हार गई । विराट कोहली आखरी विकेट तक टिके थे मगर 76 रन मारकर आखिरी विकेट को भी खो बैठे । विराट कोहली ने सेकंड इनिंग में 12 चौके और 1 छक्के के साथ 82 गेंदों में 76 रन बनाए है ।



Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post