Dean Elgar : भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाला तुरंत लेने वाला है सन्यास। !

IND vs SA:

डी एल्गर: सन्यास से पहले खेली सतकिया पारी 

दक्षिण अफ्रीका के जाने-माने बल्लेबाज डीन एलगर ने अपने फेयरवेल सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 20 चौकों की मदद से 141 गेंद में अपना शतक पूर्ण कर लिया है । अलगर के शतक ने दक्षिणी अफ्रीका कि टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है । आपको बता दें की डीन एल्गर यह सीरीज खेलने से पहले ही अपने संन्यास लेने का निर्णय ले चुके थे इसलिए यह सीरीज उनकी आखिरी सीरीज होगी भारत के खिलाफ यह सीरीज खेलने के बाद वह इंटरनेशनल फॉर्मेट से तुरंत संन्यास ले लेंगे ।



डीन एल्गर का अपने कैरियर में टेस्ट मैचों में यह 14वां शतक है और भारत के खिलाफ अपने घर में यह पहला शतक है साथ ही सेंचुरियन में भी उनका यह पहला शतक है जो की एक 141 गेंद में 20 चौकों के साथ आया है । डीन एल्गर अभी अपने दोहरे शतक के भी काफी पास पहुंच चुके है इसे में देखना होगा की क्या वे अपना दोहरा शतक भी पूर्ण कर पाएंगे..,?





एल्गर ने प्रसिद्ध कृष्ण की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्थशतक  भी मात्र 80 गेंदों में पूरा किया है । एक ओर साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज दिन अलवर ने अपना शतक पूरा किया ओर वही साउथ अफ्रीका के मेंन एवं तेज गेंदबाज कागिसो रावड़ा ने भी अपना पंजा खोला है रबाडा ने 20 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं । तेज़ गेंदबाज रावड़ा एवं डीन एल्गर कि यह पारी साउथ अफ्रीका की टीम को काफी मजबूत कर रही है । 







Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post