Pro Kabaddi League 2023


यूपी योद्धा और गुजरात जाएंट्स के बीच रहेगा आज का मुकाबला :

आज की शाम होने वाली है कुछ खास क्योंकि सामने होंगे प्रदीप नरवाल और वही दूसरे ओर जबरदस्त डिफेंडर सुलतान फजल दोनों का मुकाबला देखना होगा कोन बाजी मार पायेगा।



गुजरात जेंट्स का मुकाबला यूपी से होगा 23 दिसंबर को एसटीडी मल्टीपरपज स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का ये 36वें मैच  समय अनुसार 9:00 बजे से शुरू होगा ।

19 दिसंबर को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ हार के बाद गुजरात जाइंट मैच में उतरे  यह मैच 29 - 31 से हार गए थे प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में  उनकी यह तीसरी हार थी, वही यूपी योद्धा अपना आखिरी मैच 20 दिसंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 24-41 से हार गई थी । 

गुजरात जाइंट बनाम यूपी योद्धा का आमने-सामने का रिकॉर्ड : पीकेएल इतिहास में गुजरात जेंट्स और यूपी योद्धा 9 बार एक दूसरे से खेल चुके हैं यूपी के खिलाफ पांच जीत के साथ आमने-सामने की रिकॉर्ड में योद्धा गुजरात टॉप पे आए हैं , वही योद्धाओं ने दो बार जीत हासिल की है जबकि दो मैच टाइ पर समाप्त हुए हैं ।



गुजरात टाइटंस अब तक अपने 6 मैच खेल चुकी है जिनमें से तीन मैं चो में जीत हासिल की है और तीन माचो में हार ,और पॉइंट टेबल्स पर नंबर पांच पर है ।

वहीं दूसरी तरफ यूपी योद्धा भी 6 मैच खेल चुकी है जिनमें से वह दो मैच जीते ,3 मैच हारे और एक मैच टाई के साथ समाप्त हुआ इसी के साथ वह अभी पॉइंट टेबल्स पर आठवें स्थान पर है ।

गुजरात की ओर से मुख्य रेडर है सोनू जागलान, राकेश संगोरिया और मजबूत डिफेंडर सुल्तान फजल वही यूपी की ओर से मुख्य रेडर है सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल और यूपी के मुख्य सुपर डिफेंडर नीतीश कुमार ।

Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post