PRO KABADDI LEAGUE



U-Mumba vs Bangal Wariors :
यू मुंबा और बंगाल वॉरियर्स के बीच यह मुकाबला 24 दिसंबर को जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा । एक तरफ होगी यू मुंबा और दूसरी तरफ होगी बंगाल वॉरियर्स..!
मैच काफी शानदार होगा क्योंकि एक तरफ होंगे यू मुंबा के मुख्य रेडर गुरमन सिंह, वहीं दूसरे तरफ बंगाल के योद्धाओं के टॉप रेडर मनिंदर सिंह। दोनों ही प्लेयर काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दोनो टीमों के डिफेंडर्स और ऑलराउंडर्स ने भी पिछले मैचों में खूब पॉइंट्स स्कोर किए हैं। 



पुराने आंकड़े देखे जाए तो यू मुंबई अब तक कुल 6 मैच खेली है जिनमे से 3 मैचों मैं जीत हासिल हुई और बाकी 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, वही दूसरी ओर से बंगाल वॉरियर्स ने कुल 6 मैच खेले है जिनमे से 3 मैचों में जीत दर्ज की है, 1 में हार और 3 मुकाबलों में मैच बराबरी यानी Tie रहा ।

 पॉइंट्स टेबल पे नज़र मारे तो यू मुंबई अभी 7 वीं पोजिशन मैं है और बंगाल वॉरियर्स 4th पोजिशन में है । यू मुंबा के अभी तक कुल पॉइंट्स 16 जबकि बंगाल वॉरियर्स के नाम 21 पॉइंट्स दर्ज है । साथ ही देखा जाए तो यू मुंबा ने अपने पिछले मुकाबले में तमिल थलाईवास के खिलाफ 46-33 से जीत दर्ज की है वही दूसरी ओर बंगाल वॉरियर्स का पिछला मुकाबला यूपी योद्धा के खिलाफ 37-37 से बराबरी पे रहा ।




कुल मिलाके देखा जाए तो दोनो टीमों का सीजन 10 में काफी अच्छा प्रयास रहा है । देखना यह होगा कि कोन बाजी मार पाएगा क्या लगता है आपको कॉमेंट में जरूर बताएं । 

Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post