रोहित शर्मा का 5वां t20 शतक

IND vs AFG 3Rd t20:
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेली गई T20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने धमाल मचा दी इससे पहले भारतीय टीम दोनों मैचों में जीत कर सीरीज को अपने नाम तो कर ही चुकी थी लेकिन बेंगलुरु के  चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया टीम इंडिया द्वारा यह दुर्लभ एवं जबरदस्त मैच एक यादगार लम्हा जरूर बन गया इस मैच में टीम इंडिया ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और 3-0 से अफगानिस्तान को सीरीज से हरा दिया। 

रोहित ने बनाया रिकॉर्ड : 
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी शुरुआती दो माचो में अपना कौशल तो नहीं दिखा पाए हालांकि एक बार वह रन आउट भी हुए लेकिन दोनों माचो में उनका स्कोर जीरो ही रहा मगर इस तीसरे मैच में बेंगलुरु  के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा ने धमाल मचा दिया पूरे, स्टेडियम में रोहित ने एक अलग ही जोश भर दिया । कप्तान रोहित शर्मा ने एक ताबड़तोड़ पारी खेली उन्होंने अपना पांचवा T20 शतक भी जड़ दिया। उन्होने अफगानिस्तान के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए । अपनी इस पारी में रोहित शर्मा 69 गेंद में 121 रन बनाकर नाबाद रहे कप्तान रोहित शर्मा फर्स्ट बैट्समैन बन गए जिन्होंने T20 में सबसे ज्यादा पांच शतक जड़े हैं । T20 इंटरनेशनल में 5 शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा पहले बल्लेबाज बन चुके हैं रोहित शर्मा के नाम यह एक नया कीर्तिमान भी जुड़ गया है । अपनी इस पावरफुल परी के साथ ही रोहित शर्मा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उन्हें हिटमैन क्यों कहा जाता है ।

रिंकू सिंह और रोहित शर्मा की रही जबरदस्त पारी : 
 भारत बनाम अफगानिस्तान T20 सीरीज के तीसरे मैच में रोहित के साथ बहुत ही अच्छा साथ दिया रिंकू सिंह ने रिंकू सिंह और रोहित शर्मा ने बहुत ही जबरदस्त पारी खेली । इस मैच में विराट कोहली और संजू सैमसंन दोनों ऐसे प्लेयर रहे जो डक आउट हो गए ऐसे में टीम को रोहित शर्मा और रिंकू सिंह का बहुत ही मजबूत साथ मिला । 

कप्तान शर्मा ने 69 गेंद में 121 रन और उन्हीं के साथ रिंकू सिंह ने 39 गेंद में 69 रन बनाकर टीम के खाते में एक बहुत अच्छी शादी साझेदारी जोड़ी टीम इंडिया ने कुल 212 रन बनाए और वहीं अफगानिस्तान ने भी 212 बना दिए फिर अब सुपर ओवर शुरू हुआ इस सुपर ओवर में भी मुकाबला टाई ही रहा फिर से अगला सुपर ओवर हुआ अगले सुपर ओवर में इंडिया ने 11 रन बनाए और फिर अफगानिस्तान खेलने आई लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ी नाकाम रहे रवि बिश्नोई ने उनके दोनों ही विकेट चटका दिए और इसी के साथ टीम इंडिया ने सुपर ओवर के साथ 10 रन से यह मैच जीत लिया यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा दशकों में बहुत ही ज्यादा आनंद देखने को मिला ।

Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post