टीम में सिलेक्शन ना होने से हैरान : गब्बर हुऐ थे हैरान !!
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलने वाले भारतीय पुराने ओपनर शिखर धवन ने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था वह उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था शिखर धवन ने भारत के लिए कुल 34 टेस्ट मैच 167 वनडे मैच और 68 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं शिखर धवन की उम्र अभी 38 वर्ष हो चुकी है उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है जो कि एशियाई गेम से जुड़ा है ।
धवन ने बताया कि जब एशियन गेम्स 2020 के लिए भारतीय टीम में उनको नहीं चुना गया तो वह इस बात से हैरान रह गए थे । हाल ही में टाइम्स आफ इंडिया में शिखर धवन का एक इंटरव्यू हुआ जिससे उनसे एक सवाल पूछा गया कि क्या एशियन गेम्स में मौका नहीं मिलने पर वे दुखी थे ?
इस सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा जब मेरा नाम वहां एशियन गेम्स के लिए नहीं था तो मैं थोड़ा हैरान था लेकिन फिर मुझे लगा कि उनका सोचने का नजरिया अलग है, आपको बस उसे स्वीकार करना होगा मैंने किसी भी सिलेक्टर्स से बात नहीं कि मैं नेशनल क्रिकेट अकादमी जाता रहता हूं मैं वहां का लाभ उठाता हूं, बहुत अच्छी सुविधाएं हैं एमसीए ने मेरे करियर को आकार दिया गया है और उनके लिए आभारी भी हूं । इसी इंटरव्यू में शिखर धवन ने बताया कि उनके लाइफ का सबसे बेस्ट वह पल है , जब उन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था । अर्जुन पुरस्कार देश का दूसरा बड़ा खेल पुरस्कार है । इस बार मोहम्मद शमी को इस पुरुष्कार से नवाजा गाय है ।
Post a Comment
Put Your Review..