विराट ने दोहराया अपना स्पेशल SIX

विराट कोहली ने दीखाया अपना वही अंदाज : 
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला गया सेकंड T20 जो की इंदौर में के होलकर स्टेडियम में खेला गया इस मैच में विराट कोहली द्वारा एक शानदार प्रदर्शन यानी एक शानदार छक्का देखने को मिला विराट ने लगभग उसी अंदाज में यह छक्का जड़ा जिस अंदाज में उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हारीश रॉफ के खिलाफ जड़ा था विराट ने अपनी कलाइयों से सीधा सामने की ओर गेंद को स्टैंड में पहुंचाया ।

 नवीन उल की इस गेंद में थोड़ा उछाल ज्यादा था यानी गेम थोड़ा ऊंचाई पर आई थी और विराट ने उसे सीधा स्टेट स्टैंड में पहुंचा दिया । यह छक्का काफी देखने लायक था । जैसे ही विराट ने यह सिक्स लगाया पूरे ग्राउंड में धूम मच गया सारे ऑडियंस चिल्लाने लगे सभी का दिल खुश हो गया । 


इससे पहले ऐसा शॉर्ट विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 2022 में T20 वर्ल्ड कप में लगाया था उसके ठीक बाद इस t20 सिरीज में विराट ने नवीन उल हक़ के ओवर में यह शॉर्ट दोहराया है । विराट द्वारा हारीश श्रॉफ की गेंद में लगाया गया यह खूबसूरत शॉर्ट जिसे की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने ' शॉर्ट ऑफ द सेंचुरी ' का खिताब दिया था, यही शॉट ऑफ द सेंचुरी विराट ने एक बार फिर दोहराया है । विराट कोहली के चाहने वाले फैंस का यह कहना है कि ऐसा शॉट और कोई नहीं लगा सकता उनका मानना है कि केवल विराट कोहली ही शॉट ऑफ द सेंचुरी खेल सकते हैं ऐसा शॉट किसी और ने नहीं लगाया है । 

Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post