ओमीक्रॉन :
ओमिक्रॉन कोविड यानी कोरोना वायरस का ही एक रूप है।
यह कोरोना वायरस का एक नया संस्करण है, जो पूरे विश्व के देशों में बहुत तेजी से फैल रहा है। यह कहना गलत नही होगा की यह कोरोना वायरस का एक परिवर्तित रूप है ।
ओमिक्रॉन की शुरुवात 2021 से ही हो चुकी थी । इसकी उत्पत्ति सबसे पहले साऊथ अफ्रीका में 24 नवंबर 2021 को हुई । तब से लेकर अब तक ओमिक्रॉन ने बहुत बड़ा प्रभाव डाला है । बीच में इसकी गाती में विराम भी देखने को मिला था मगर अब यह बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है।
विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन को चिंता का विषय (varient of concern ) घोषित कर दिया है ।>
भारत में ओमिक्रॉन:
ओमिक्रॉन वायरस विश्व भर के 70 से ज्यादा देशों में अपनी दस्तक दे चुका है । इसमें भारत देश भी शामिल है । इंडिया में भी ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिली है ।
पिछले 24 घंटों में इसके 500 से भी अधिक मरीज देखने को मिले है । अभी तक भारत में इसके कुल 8209 मामले है जिनमे से 5100 तक एक्टिव केस है और 3109 मरीज रिकवर भी हुए हैं। ससबे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखे गए हैं। केवल महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अब तक 1738 केस दर्ज किए गए है । महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पे पश्चिम बंगाल में 1672 और तीसरे नंबर पे राजस्थान में इसके 1276 केस सामने आए हैं।
इस सूची में अभी तक सबसे कम आंकड़े मणिपुर और हिमाचल प्रदेश में देखने को मिले है दोनो ही जगह अभी तक 1-1 केस सामने आए हैं।
महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में इसके आंकड़े काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यदि मामलों में ऐसी ही वृद्धि होगी तो फिर लॉकडाउन का लगना निश्चित होगा ।
Post a Comment
Put Your Review..