सिराज ने की विकेट टेकिंग छक्के के साथ नए साल की शुरुआत :

INDIA Vs SOUTH AFRICA 2nd TEST :
साल 2024 के तीसरे दिन इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका का सेकंड टेस्ट मैच शुरू हुआ । 2024 में टिम इंडिया का यह पहला मैच है । मैच केप टाउन के मैदान में खेला गया । 
दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान डीन एल्‍गर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी । मोहमद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमट गई। वहीं, भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाए । 


 मोहमद सिराज ने बरसाया कहर : 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहमद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजो को बुरी तरह से पवेलियन भेज दिया । मैच 3 जनवरी, 2024 को केप टाउन के न्यू लैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया । इसमें तेज गेंदबाज मोहम्द सिराज , जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने बहुत ही ताबड़तोड़ शुरवात की , इन तीनों ने मिलकर पूरी अफ्रीकन टीम को 23 वें ओवर में मात्र 55 रन पे ही ऑल आउट कर दिया । 


इसमें सबसे ज्यादा विकेट मोहमद सिराज के नाम रहे । सिराज ने कुल 9 ओवर गेंदबाजी की, जिसमे 3 ओवर मिडिन डाले और सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए , मोहमद सिराज का इकोनॉमी रेट 1.67 रहा । मोहमद सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 8 ओवर गेंदबाजी करके 1 मिडीन ओवर डाला और 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए । 
मुकेश कुमार ने भी अपना जज्बा दिखाया है, उन्होंने 2.2 ओवर गेंदबाजी की जिसमे से पूरे 2 ओवर मिडिन डाले और 0 रन देकर 2 विकेट भी अपने नाम कर लिए । 


भारती गेंदबाजों का यह प्रर्दशन बहुत ही उल्लेखनीय रहा । नए वर्ष के शुरुआती मैच में इन्होंने विपक्षी टीम को 55 रन पे ही पस्त कर दिया । ऐसा करके भारतीय टीम ने देश को नए वर्ष का तोहफा दे दिया है । मोहमद सिराज ने 6 विकेट हासिल करके अपनी अहमियत को साबित किया है । 

Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post