IND vs SA 2nd Test:
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मध्य केप टाउन के न्यूलैंडस मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम केप टाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है । इस मैच में भारतीय गेंदबाजों, खासकर तेज गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। पहले दिन मोहमद सिराज और दूसरे दिन जसप्रीत बुमरह की ताबड़तोड़ स्पैल ने साउथ अफ्रीका की टीम को ध्वस्त कर दिया।
पहली इनिंग में तेज़ गेंदबाज मोहमद सिराज ने 1.67 की इकोनॉमी रेट के साथ 6 विकेट हासिल किये और दूसरी इनिंग में तेज़ अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी 4.41 की इकोनॉमी रेट के साथ 6 विकेट हासिल किए। दोनो ही गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया है। साथ ही मुकेश कुमार ने भी अपनी बॉलिंग का जलवा दिखाया है उन्होंने दोनो इनिंग्स में 2- 2 विकेट्स हासिल किए। मुकेश कुमार के लिए यह टेस्ट सिरीज़ कारी मददगार साबित हुई ।
साउथ अफ्रीका के बैट्समैनो को इंडिया के तेज गेंदबाजों ने बुरी तरह से आउट किया। पहली इनिंग में तो साउथ अफ्रीका टीम 55 रन में ही सिमट गई थी । सेकंड इनिंग में अफ्रीकन बल्लेबाज एडेन मारक्रेम का शतक भी देखने को मिला है । एडेन मारक्रम ने अपनी शतकीय पारी में 103 गेंदों में 106 रन अपने खाते में जोड़े है , जिसमे 17 चौके और 2 छक्के शामिल थे , इसके साथ मारक्रम का 102.91 का स्ट्राइक रेट रहा । मार्क्रम के अलावा अन्य किसी अफ्रीकन बल्लेबाज़ का प्रर्दशन खास नही रहा , जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा । हालांकि अफ्रीकन गेंदबाजों ने काफी अच्छी शुरुवात की थी , लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन सही नही रहा बावजूद इसके टीम 7 विकेट से मैच हार गई ।
Post a Comment
Put Your Review..