विराट कोहली ने दिखाई राम भक्ति:
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मध्य खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रर्दशन काफी अच्छा रहा। भारत ने 7 विकेट से आखिरी मैच जीता और सिरीज़ को 1-1 से ड्रा किया।
भारत से लगभग 7 हज़ार किलोमीटर दूर स्थित साउथ अफ्रीका के केप टाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में आयोजित भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रंखला में भारतीय महान बल्लेबाज विराट कोहली के द्वारा श्री राम के प्रति सम्मान देखने को मिला है। विराट कोहली ने श्री राम के प्रति सम्मान एवम प्रेम दिखाया है। विराट कोहली श्री राम की तरह तीर धनुष का इसारा करते दिखाई दिए ।
केप टाउन में खेले जा रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी का 16वां ओवर था जब क्रीज पर केशव महाराज बल्लेबाज़ी करने आए । केशव के बालेबाजी क्रीज पर आते ही राम भक्ति का गीत स्टेडियम में बजाया गया , जिससे सुनते ही विराट कोहली श्री राम का अनुकरण करते दिखाई दिए । दरशल केशव महाराज हिंदू मूल के खिलाड़ी है जो की दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते है ।
केशव महाराज बजरंगबली और श्री राम के भक्त है इसी लिए स्टेडियम में राम भजन बजाया गया जिससे की पूरे स्टेडियम में और भारतीय खिलाड़ियों में जोश देखने को मिला ।
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के द्वारा कीया गया यह इशारा आजकल सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रहा है । ऐसा करके विरत कोहली ने अय्योध्या में होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की ओर भी इशारा किया है । इस दौरान दर्शक बहुत खुश दिखाई दिए । विराट की वह क्लिप काफी वायरल हो रही है ।
Post a Comment
Put Your Review..