आखिर क्यों हुए डिविलियर्स नाराज ..??

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट मैच से क्यों हुए ए - बी डिविलर्स नाराज जाने क्या है मामला :
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका में मध्य खेले गए टेस्ट से महान बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स थोड़ा नाराज़ होते नजर आए है । महान बल्लेबाज डिविलियर्स ने बताया कि वह भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच सीरीज का तीसरा मैच न होने से नाराज है । साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन के मैदान में पहला टेस्ट एक इनिंग और 32 रनों से जीता । इसके बाद भारत ने केप्टाउन के मैदान में दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। इस टेस्ट सिरीज़ के प्रति ए बी डिविलियर्स ने अफसोस जताया । 


ए बी डिविलियर्स ने कहा " मैं इस बात से खुश नहीं हूं कि तीसरा टेस्ट नहीं होगा । आपको इसके लिए दुनिया भर में चल रहे t20 क्रिकेट को दोष देना होगा । मैं नहीं जानता की किसे दोष दूं, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ गडबड है। डीविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, अगर आप सभी टीमों को प्रतिस्पर्धा करते देखना चाहते है, तो कुछ बदलना होगा ।"

" मेरी राय में यह एक बहुत ही स्टोक स्टैंडर्ड विकेट था । मुझे याद है की एक दिन मै वहां उछल कूद कर रहा था । मुझे याद है बेन स्टोक्स ने यहां पर दोहरा शतक बनाया था । मैने यह कुछ शतक लगाए है।" 
डीविलियर्स का मानना है की टेस्ट क्रिकेट पर t20 का दबाव है और उन्होंने स्वीकार किया की खिलाड़ी और कोच टेस्ट और वनडे जैसे लंबे प्रारूप खेलने के बजाय फ्रेंचाइजी लीग का विकल्प चुनेंगे। 


Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post