IND vs AFG 2nd t20 : match highlights

भारत ने सिरीज को किया अपने नाम : 
भारत बनाम अफगानिस्तान t20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकार स्टेडियम में खेला गया । भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी । भारतीय बल्लेबाज़ों ने शुरुवात में ही अफ़ग़ानिस्तान को झटका दे दिया था । शुरुवाती 10 ओवरों में अफ़ग़ानिस्तान ने 3 विकेट्स गंवा दिए थे । अफ़ग़ानिस्तान के गुलबदीन नायब ने अच्छी शुरवात की उन्होने मात्र 28 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया , जिसमे 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे । अफगानिस्तान में कुल 20 ओवरों में 172 रनों का लक्ष्य भारत को दिया । 172 रन के साथ अफगानितान के पूरे 10 विकेट्स गिर चुके थे । लक्ष्य काफी हद तक ज्यादा था । 



भारतीय टीम से कप्तान रोहित शर्मा और यशश्वी जयसवाल ओपनिंग करने आए । कप्तान रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए , पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद में फजलहाक फारूकी ने रोहित शर्मा को क्लीन बोर्ड करके बिना खाते खोले ही वापस भेज दिया , रोहित शर्मा एक दम अदगद रह गए । भारत ने पहले ओवर की 5वीं गेंद में ही अपना पहला विकेट गवा दिया । इसके बाद किंग कोहली बैटिंग करने आए किंग कोहली ने 16 गेंदों में 29 रन बनाए जिसमे 5 चौके शामिल थे । 



पांचवें ओवर में नवीन उल हक की तीसरी गेंद में विराट कोहली ने भी अपना विकेट गवा दिया था । सिर्फ यशश्वी जयसवाल लगातर बढ़िया बैटिंग करते रहे , यशश्वी ने मात्र 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली के बाद शिवम दुबे बैटिंग करने आए , शिवम दुबे ने यशस्वी जायसवाल के साथ अच्छी पार्टनरशिप बिल्ट की , दोनों ने 50 रनों की साझेदारी भी काफी कम गेंदों में पूरी की । 



शिवम दुबे ने तो मैदान में रनों की आंधी ला दी , दुबे ने सिर्फ  गेंदों में ही अपना अर्धशतक बना लिया था , जिसमे तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। जयशवाल ने 200 के स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाएं जिसमे उन्होंने 6 छक्के और और 5 चौके लगाए। जयसवाल के कैच आउट होने के बाद जीतेश शर्मा आए लेकिन बिना खाता खोले ही वापिस चले गए , इनके बार रिंकू सिंह मैदान पे उतरे उन्होंने 9 गेंदों में 9 बनाए । 



आखिरकार 15.4 ओवर में ही टीम इंडिया ने इस मुकाबले और इस सीरीज को अपने नाम कर दिया । टीम इंडिया ने 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया और साथ ही इस t20 सिरीज़ को भी अपना बना लिया । इस मैच ने शिवम दुबे का अहम रोल रहा , उन्होंने 62 गेंदों में 63 रन बनाए जिसमे 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे । यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे दोनो ने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर के मैच को जल्दी ही अपने नाम कर लिया और साथ ही इस t20 सिरीज को भी । 



Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post