भारत बनाम अफगानिस्तान 2nd t20 :



आज के दिन 14 जनवरी 2024, को भारत बनाम अफगानिस्तान t20 सिरीज का दूसरा मैच खेला जायेगा । मैच 7 बजे से शुरू होगा । यह मैच मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा । इससे पहले वाला t20 मैच मोहली में खेला गया था , जिसमे की टीम इंडिया ने अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से हराया था ।
भरतीय टीम इस मुकाबले के लिए खूब तयारी कर चुकी है । कप्तान रोहित शर्मा ने पिच पर खूब प्रैक्टिस की है, बताया जा रहा है की कप्तान रोहित शर्मा सबसे देर तक प्रेक्टिस करते रहे । पीछले मुकाबले में शर्मा रन आउट हो गए थे , जिसका कारण लोग शुभमन गिल को बता रहे है , जीरो पे रन आउट होने से शर्मा शुभमान गिल पर गुस्सा करते भी दिखे थे । हमें पूरी उम्मीद है आगे से ऐसा नही होगा । भरती टीम ने इंदौर में खूब प्रेक्टिस की है ।
पहले t20 में किनी पर्सनल रीज़न की वजह से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम में शामिल नहीं हो पाए थे । लेकिन इस बार विराट कोहली पूर्ण रूप से अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजों फेस करने के लिए तैयार है । इस मैच में विराट कोहली शामिल रहेंगे । आशंका यह है की विराट वन डाउन पे बल्लेबाज करने आएंगे । हालांकि कुछ रिपोर्ट से यह भी बताया जा रहा है की पिछले मैच में शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बीच सही से तालमेल न होने से इस बार विराट कोहली ओपनिंग कर सकते है , हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है । मैच काफी दिलचस्प होने वाले है इसे में मैच को मिस न करें ।
पीच रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदौर की यह पिच बैटिंग पिच है , बैट्समैन के फेवर में थोड़ा आसानी हो सकती है । बैट्समैन के लिए पिच अनुकूल है ।
Post a Comment
Put Your Review..