आखिर कौन है ये ध्रुव जुरेल:

ध्रुव जुरेल कौन है?
टीम इंडिया में कैसे मिली एंट्री :
आगामी दिनों में भारत vs इंगलैंड टेस्ट सीरीज की शुरुवात होने वाली है । पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारत ने टीम की घोषणा कर दी है । टीम इंडिया ने इस टीम में 3 विकेट कीपर को जगह दी है । इस टीम में ध्रुव जुरेल का नाम देखने को मिला है । जब से इनका नाम इस सूची में आया है तब से ये काफ़ी ट्रेंडिंग में सर्च किए जा रहे है । 


ध्रुव जुरेल कौन ?
ध्रुव जुरेल का जन्म उत्तरप्रदेश के आगरा में हुआ । 21 जनवरी 2001 को इनका जन्म हुआ । ध्रुव के पिता कारगिल युद्ध का हिस्सा थे । ध्रुव भी पहले सेना में जाना चाहते थे लेकिन धीरे धीरे गली क्रिक्रेट खेलना शुरू किया और धीरे धीरे उनका इंटरेस्ट क्रिक्रेट में आने लगा उन्हे क्रिक्रेट काफी पसंद आया । ध्रुव के पिता ध्रुव को क्रिक्रेट के लिए सपोर्ट नहीं करते थे उनका मानना था कि बेटा पढ़ाई में अपना ध्यान लगाए ना की क्रिकेट में । जैसे जैसे ध्रुव बड़े हुए उनका नाम अखबारों में भी आने लगा , ध्रुव इसे अपने पापा से छुपाने की कोशिश करते । ध्रुव को क्रिकेट किट की आवश्यकता थी ऐसे में उनकी मां ने अपनी सोने की चैन बेच दी ।


अभी तक भारतीय अंडर 19 में खूब सराहनीय प्रर्दशन दिखा चुके है । वर्ष 2020 में ये भारतीय अंडर 19 टीम के उपकप्तान भी बन चुके है । ध्रुव इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL भी खेल चुके है IPL में भी इनका प्रर्दशन काफी अच्छा रहा है । Ipl में ध्रुव राजस्थान की ओर से खेलते हैं । राजस्थान रॉयल्स ने इन्हे 20 लाख में खरीदा था । आज ध्रुव का नाम पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आया है इससे उनके घर परिवार के लोग भी काफी खुश हैं । 

Read this : IND vs AFG 2nd t20

ध्रुव जुरेल का करियर : 
ध्रुव ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 790 रन, लिस्ट ए क्रिकेट में 189 रन, t20 में 244 रन और IPL में अब तक 152 रन बनाएं हैं । ध्रुव के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1 शतक ओर 5 अर्ध शतक शामिल मैं । उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में भी अभी तक 2 अर्ध शतक लगाए हैं । 



Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post