भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहली में खेला गया । टॉस जीतकर टीम इंडिया ने बॉलिंग का विकल्प चुना । अफगानिस्तान की तरफ से आर. गुराबज और आई. जादरान ओपनिंग करने आए । दोनो ही ओपरनर्स ने शुरुवात अच्छी की , अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान आई. जादरान ने 22 गेंदों में 25 बनाएं जिसमे 2 चौके और 1 छक्का शामिल थे । अफगानिस्तानी बैट्समैन ओमारजाई और मोहम्मद नबी के बीच भी काफी अच्छी 50 रनों की पार्टनरशिप रही । अफ़ग़ानिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पे कुल 158 रन बनाए ।





भारत के लिए 158 रन का लक्ष्य थोड़ा जटिल था । ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नज़र मुख्यत: कप्तान रोहित शर्मा पे थी, लेकिन रोहित शर्मा तो अपना खाता खोले बगैर ही रन आउट होकर ड्रेसिंग रूम जा पहुंचे , शुभमन गिल ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए जिसमे 5 चौके भी लगाए थे । फीर तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 26 रन जोड़े जिसमे 1 छक्का और 2 चौके शामिल थे । गिल और शर्मा के आउट होने पे मामला थोड़ा मुश्किल लगने लगा। ऐसे में भारतीय फैंस काफी नाराज दिखे । लेकिन इस नाराजगी को खुशी में बदलने के लिएं बैटिंग करने आए जीतेश शर्मा और शिवम दुबे ।

जीतेश ने 20 गेंद खेलकर 31 रन बनाए जिनमे 5 चौके भी शामिल थे वहीं शिवम दुबे ने 40 गेंद खेलकर 60 रन बनाए जिसमे 5 चौके शामिल थे , आपको बता दें शिवम दुबे नाबाद रहे । शिवम दुबे ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद रिंकू सिंह ने 8 गेंदों में 12 रन लगाए , और ये भी नोट आउट रहे । आखिरकार 17.3 वें ओवर में टीम इंडिया मैच जीत गई जिसका अधिकतम श्रेय शिवम दुबे को जाता है । मैच विनिंग स्ट्रोक भी शिवम दुबे के बल्ले से ही निकाला था ।

शिवम दुबे ने नवीन उल हक़ के ओवर में लगातार एक छक्का और एक चौका जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई । शिवम ने बॉलिंग में भी एक विकेट लिया था । शिवम दुबे की आतिशबाजियों ने भारत के लिए काफी आरामदायक जीत हासिल की और मेजबान टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। क्रिकेट का एक मनोरंजक खेल लेकिन अफगानिस्तान के मैदान पर पहली पारी के औसत स्कोर 183 रन से 25 रन पीछे रहने के कारण देर-सबेर भारत इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो जाएगा और वही हुआ।

Post a Comment
Put Your Review..