india vs Afghanistan t20

भारत बनाम अफगानिस्तान :
भारत बनाम अफगानिस्तान t20 सीरीज का आगाज़ होने वाला है । यह t20 सीरीज आज से ही यानी 11 जनवरी से शुरू होगी । इसमें कुल तीन मैच खेले जायेंगे । भारत बनाम अफगानिस्तान t20 सिरीज़ का पहला मुकाबला 11 जनवरी, बृहस्पति वार को मोहाली के आई एस बिंद्रा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा । 



मोहली के इस ग्राउंड पे अक्सर बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहता है । इस ग्राउंड में काफ़ी अच्छी उछाल भी देखने को मिलती है । इसके साथ पिच की आउटफील्ड भी काफ़ी तेज़ है, जिससे की बाउंड्री लगाना थोड़ा आसान हो जाता है । भारत के कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे , रोहित शर्मा बड़े लंबे समय के बाद t20 फॉर्मेट में बल्लेबाज़ी करते दिखेंगे । रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल शामिल हो सकते हैं। 

भारत की संभावित प्लेइंग 11 :
रोहित शर्मा
यशस्वी जायसवाल
विराट कोहली/ शुभमन गिल
तिलक वर्मा
संजू सैमसन
रिंकू सिंह
कुलदीप/बिश्नोई
मुकेश कुमार
आवेश खान
अर्शदीप सिंह 

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक एंसी खबर भी सामने आ रही है की विराट कोहली इस बार टीम में शामिल नहीं रहेंगे । वहीं अफ़गानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान को लेकर भी ऐसी ही खबरे सामने आ रही है । बताया जा रहा की की राशिद खान इंजर्ड है जिसके कारण वो इस सीरीज में नही खेल पाएंगे ।


Ind vs afg पुराने आंकड़े :
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच अब तक खेले  गए कुल 5 t20 मैचों में भारत ने 4 मैच जीते है और एक मैच रहा है । ऐसे में अफ़गानिस्तान की टीम जीत हासिल करने की पूर्ण कोशिश करेगी ।

Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post