दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि आजकल मयंक अग्रवाल से रिलेटेड न्यूज बहुत ज्यादा तहलका मचा रही है, ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल उठा होगा कि आखिर मयंक अग्रवाल के साथ हुआ क्या है ? आखिर कैसे उनकी तबीयत खराब हुई है ? तो आज के ब्लॉक में हम इसी पर चर्चा करेंगे,,
मयंक अग्रवाल की तबीयत हुई खराब :
दरअसल बात बीते दिन यानी 30 जनवरी की है, जब मयंक अग्रवाल अगरतला से दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे, इसके लिए उन्होंने इंडिगो एयरलाइन की टिकट बुक की थी और इंडिगो एयरलाइन से सफर कर रहे थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके कारण एयरलाइन को डी बोर्ड करके मयंक अग्रवाल को त्रिपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया मयंक अग्रवाल की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी । पहले उनके मुंह में सूजन दिखाई दीया और उन्होंने फिर उल्टी भी करी बताया जा रहा है कि उनका मुंह पूरी तरह से छालों से भर गया था ।
इसे भी पढ़ें : क्या रविंद्र जड़ेजा अगले टेस्ट से बाहर होंगे..?
आख़िर क्या थी वजह :
मयंक अग्रवाल की तबीयत खराब होने के पीछे कई सारी वजह बता जाए जा रही है लेकिन इसकी मुख्य वजह है मयंक के द्वारा पिया गया पानी दरअसल मयंक जब फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे तो उन्होंने एक पानी की बोतल की तरह दिखने वाले पाउच से पानी पिया था, उन्होंने पानी समझकर इस पाउच के अंदर के पेय पदार्थ को पिया था । लेकिन इसे पीने के बाद उनकी हालत खराब हो गई उनके होंठ सूझने लगे और मुंह में पूरी तरह से छाले बढ़ने लगे उनकी हालत काफी ज्यादा बिगड़ने लगी जिसकी वजह से उन्हें त्रिपुरा के आईसीयू में भर्ती करना पड़ा ।
क्या मयंक वापसी करेंगे :
बता दे मयंक अग्रवाल की तबीयत अब काफी ज्यादा सही है अब वह पूर्णत: खतरे से बाहर हैं, लेकिन अभी कुछ दिनों तक उन्हें आईसीयू में ही रहना होगा । ऐसे में उनका रणजी ट्रॉफी में खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह रणजी ट्रॉफी के इस सीजन को मिस कर देंगे, देखना होगा क्या वह इस सीजन को मिस करते हैं या इसी सीजन में कुछ दिनों बाद अपनी वापसी करेंगे .
Post a Comment
Put Your Review..