IND vs ENG :
आजकल इंडिया और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चल रही है इस चैंपियनशिप में 5 मैच होंगे जिनमें से तीन मैच सफलतापूर्ण समाप्त हो चुके हैं, यह चैंपियनशिप की पहली टेस्ट सीरीज है जिसके अभी तक तीन मैच समाप्त हो चुके हैं इसका तीसरा मैच बीते दिन यानी 27 जनवरी को समाप्त हुआ जिसमें भारतीय टीम की पहली इनिंग भी समाप्त हुई और इंग्लैंड की दूसरी इनिंग की शुरुआत हुई । इस टेस्ट सीरीज के मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में हो रहे हैं, इस ब्लॉग में हम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैच के तीसरे दिन के मैच के बारे में जानेंगे..
INDIA VS ENGLAND TEST DAY 3 HIGHLIGHTS :
इंग्लैंड टीम का भारत में दौरा है इंग्लैंड की टीम भारत आई है टेस्ट मैच खेलने के लिए और अभी तक इन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में तीन दिनों के मैच सफलतापूर्वक खेल दिए हैं । मैच की शुरुआत में टॉस हुआ था और तास का नतीजा इंग्लैंड के खेमे में रहा जिससे कि इंग्लैंड ने बैटिंग चूज की, लेकिन इंग्लैंड की पहली इनिंग पहले दिन ही समाप्त हो गई। पहली इनिंग में इंग्लैंड ने 246 रन बनाए और भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग में 436 रन बनाए भारत की फर्स्ट इनिंग बीते दिन यानी तीसरे दिन को खत्म हुई जिसके बाद इंग्लैंड की बैटिंग दोबारा से शुरू हुई, दूसरी इनिंग की शुरुआत इंग्लैंड ने काफी हद तक अच्छी की ।
ऑली पॉप ने दिखाया शानदार प्रर्दशन :
तीसरे दिन के मैच में इंग्लैंड की सेकंड इनिंग चल रही थी जिसमें की इंग्लैंड के बैट्समैन ऑली पॉप के द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला उन्होंने बहुत ही शानदार पारी खेली । ओली पॉप ने 148 रनों की जबरदस्त पारी खेली और दिन के अंत तक क्रीज पर टिके रहे , उनके साथ अहमद भी क्रीज पर नॉट आउट रहे, अहमद ने 16 रन बनाए थे ।
इंग्लैंड ने कुल 77 ओवर खेले जिनमें से उन्होंने कुल 316 रन बनाए और वह 120 से ज्यादा रनों की लीड से भारतीय टीम से आगे है । इस इनिंग में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम तीन विकेट किए । स्पिनर्स आश्विन ने 2 विकेट , अक्षर पटेल ने 1 और जडेजा ने भी 1 विकेट अपने नाम किया । मोहमद सिराज इसमें भी विकेट नही ले पाए ।
Read this : ind vs eng test day 1
Post a Comment
Put Your Review..