CRICKETER OF THE YEAR
विराट कोहली बने 2023 ODI फॉर्मेट के क्रिकेटर ऑफ द ईयर :यदि आप एक क्रिक्रेट प्रेमी हो यां क्रिक्रेट प्रेमी ना भी हो फिर भी आप इस भारतीय क्रिकेटर को जानते ही होंगे । यह एंसा स्टार बल्लेबाज है जिसका नाम हर भारतीय नागरिक के जुबां पे रहता है । जी हां हम बात कर रहे हैं महान क्रिकेटर बल्लेबाज विराट कोहली की शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति भारत देश में होगा , जो इस नाम से वंचित न हो । महान क्रिकेटर विराट कोहली का नाम भारतीय युवाओं और बच्चों के दिल में बसता है , खासकर क्रिकेट प्रेमियों के,,,
क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 : हाल ही में वर्ष 2023 में क्रिकेट और अन्य फील्ड में टॉप परफॉर्मेंस करने वाले युवा एथलीट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ऐसे में महान खिलाड़ी विराट कोहली को भी नवाजा गया । विराट कोहली वर्ष 2023 में ऑडीआई फॉर्मेट के नंबर वन क्रिकेटर यानी क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित हुए । यह खास उपलब्धि विराट ने कई बार हासिल की है । विराट कोहली ने वर्ष 2023 में ऑडीआई फॉर्मेट में बहुत ही खास अंदाज दिखाया है । उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा खासकर वर्ल्ड कप के दौरान । वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने पूरा एडी से चोटी तक का जोर लगाया, लेकिन दुर्भाग्यवश टीम इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत पाईं । मगर विराट कोहली का वर्ल्ड कप में पूरा अहम योगदान रहा । वर्ष 2023 में हुए सभी मैच जिनमें भी विराट ने खेला, उसमें उनका अहम योगदान रहा । उन्होंने पूर्ण जिम्मेदारी से मैच खेले और टीम के लिए अहम भूमिका निभाई । विराट कोहली के टॉप परफॉर्मेंस के कारण उन्हें वर्ष 2023 के लिए ऑडीआई फॉर्मेट में क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया ।
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ष 2023 में ओडीआई फॉर्मेट में कुल 27 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 1377 रन बनाए हैं और 12 कैच एवं एक विकेट भी अपने नाम किया है । विराट कोहली ने 6 शतक और आठ अर्धशतक इस ईयर में अपने नाम किए हैं ।
Read this also : इंडिया vs इंगलैंड टेस्ट मैच सीरीज प्रीव्यू
इसी के साथ महान क्रिकेटर विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के ऑडीआई फॉर्मेट में सेंचुरी के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया विराट ने उनके 49 सेंचुरी के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर दिया, विराट ने कुल 50 सेंचुरी लगा दी है । अब ऐसा करने वाले विराट कोहली ही नंबर वन बल्लेबाज है। विराट कोहली की इन खास उपलब्धियां एवं जबरदस्त परफॉर्मेंस के कारण ही उन्हें वर्ष 2023 के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया ।
Post a Comment
Put Your Review..