IND vs ENG :
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टैस्ट मैच सीरीज की शुरुवात 25 जनवरी 2024 से होने वाली है । इंगलैंड का यह भारत दौरा होगा । इस सिरीज का पहला मैच तेलंगाना ने हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिक्रेट स्टेडियम में खेला जाएगा । बाकी के अपकमिग मैचेज विजाग, राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेले जायेंगे । गुरुवार को पहला मैच 9:30 AM से शुरू होगा । टॉस का समय 09:00 AM है। इस टेस्ट सिरीज़ में विजेता टीम को एंथॉमी डी मेलो नामक ट्रॉफी से नवाजा जाएगा ।
बताया जा रहा है की भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरिज के शुरवाती दो मैचों का हिस्सा नहीं रहेंगे, इन मैचों में उनकी जगह रजत पातीदार को टीम में जगह मिली हैं। विराट कोहली कुछ पर्सनल रीज़न के कारण शुरुवाती दो मैचों में अनुपस्थित रहेंगे ।
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा है कि के एल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के रूप में नहीं खेलेंगे । इससे यह साफ होता है की विकेट कीपर के तौर पर कोई अन्य खिलाड़ी होगा । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की , के एस भरत यां ध्रुव जुरेल विकेट कीपर के तौर पर खेलेंगे । रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुम्रा टीम के उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे । भारत के तेज बॉलिंग स्क्वाड में मोहम्मद सिराज मुकेश कुमार और आवेश खान भी शामिल होंगे ।
India estimated playing squad :
भारतीय सम्भावित प्लेइंग स्क्वाड में ये खिलाड़ी शामिल हो सकते है :-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, के एस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और आवेश खान ।
England estimated playing squad :
इंग्लैंड क्रिकेट टीम स्क्वाड में यह खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं :-
बेन स्टोक्स, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकीशन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बासहीर, डेन लॉरेंस, हरी ब्रुक, जैक क्रावले, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पॉप, ओली रॉबिंसन, जाए रूट, मार्क वुड ।
Post a Comment
Put Your Review..