भारत बनाम इंग्लैंड : पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 246

IND vs ENG 1st Test Match : 

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 5 मैचों की यह सीरीज शुरू हो चुकी है, इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।  सुबह 09:00 बजे टॉस हुई और टॉस का नतीजा इंग्लैंड के पक्ष में रहा । इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुना । इंग्लैंड की तरफ से जेड. क्रावली और बेन डकेट ओपनिंग करने आए । दोनो ओपनर्स ने शुरुवात अच्छी की । शुरुवाती 10 ओवरों तक दोनो पिच पर अच्छी साझेदारी से टिके रहे, लेकीन 11.5 ओवर में इंडियन स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन ने बेन डकेथ को LBW आउट कर दिया और दोनों ओपर्न्स की पार्टरनशिप को तोड़ दिया । डुकेथ ने कुल 35 रन बनाए । इसी के साथ इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट खोया और टीम इंडिया से विकेट लेने की शुरुवात आश्विन ने कर दी । 










इंग्लेंड के कप्तान और बल्लेबाज़ व ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए । स्टोक्स ने कुल 70 रन बनाए । जे रूट और बेयरस्टो के बीच भी अच्छी साझेदारी देखने को मिली । दोनो ने 50 रनों की अच्छी साझेदारी निभाई। रूट ने कुल 29 और बेयरस्टो न कुल 37 रन बनाए । इनके अलावा इंग्लैंड के खिलाड़ी क्रावली ने 20 रन, ओली पॉप ने 1 रन, फोकस ने 4 रन, अहमद ने 13 रन, हार्टले ने 23 रन और मार्क वुड ने 11 रन बनाए। 

इंग्लैंड ने कुल 246 रन बनाए । जिसके साथ उन्होंने अपने सारे विकेट गवां दीए । कप्तान बेन स्टोक्स ने काफी अच्छा प्रर्दशन दिखाया । भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उनकी पारी पर रोक लगाई । बुमराह ने कुल 2 विकेट चटकाए । 
मोहमद सिराज कोई भी विकेट नही ले पाए । लेकिन स्पिनर्स ने अपना दबदबा कायम रखा । रविंद्र जडेजा और आश्विन दोनों ने 3-3 विकेट और अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट अपने नाम किए । 

कुल 246 रन बनाकर इंग्लैंड की टीम सिमट गई । भारत को 246 चेस करने का टारगेट मिला । भारतीय टीम से यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनर्स के तौर पर बल्लेबाज़ी करने आए । यशश्वी जयसवाल ने खूब रन बटोरे । वहीं कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए । रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमान गिल आए । गिल ने 14 रन बनाए । शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल इस पारी में नाबाद रहे । इनकी शेष पारी नेक्स्ट डे से कंटिन्यू रहेगी । 

इसी के साथ इस टेस्ट सीरीज के पहले दिन का अंत हुआ जिसमे भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर कुल 119 बनाए । अभी टीम इंडिया 127 रनों से पीछे है । इंडिया के लिए कुल 246 रनो का टारगेट है । देखना होगा कितनी जल्दी टीम इंडिया इस टारगेट को चेस कर पाती है । 

Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post