IND vs AF : अफगानिस्तान ने 19 खिलाड़ियों को दी जगह



भारत और अफगानिस्तान की तीन मैच की T20 सीरीज शुरू होने वाली है । यह सिरीज़ 11 जनवरी से शुरू होगी । इस सिरीज़ का पहला मुकाबला मोहाली में 11 जनवरी को होगा । दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में होगा और तीसरा मुकाबला बेंगलुरु में 17 जनवरी को होगा ।
अफ़गानिस्तान ने इस t20 सिरीज़ के लिए अपनी टीम स्क्वॉड की घोषणा कर दी है । अफगानिस्तान ने टीम स्क्वॉड में 19 खिलाड़ियों को जगह दी है । बताया जा रहा है की इब्राहिम ज़दरान अफ़गानिस्तान टीम के कप्तान होंगे ।
अफ़गानिस्तान स्क्वॉड :
1.इब्राहिम ज़दरान
2.आर. गुराबाज़
3.हजारतुल्ला ज़ज़ाई
4.रहमत शाह
5.नजीबदुल्लाह ज़ादरान
6.मोहमद नबी
7.करीम जन्नत
8.ए. ओमरजाई
9.एस. अशरफ
10.एम. उर रहमान
11.एफ. फारूकी
12.फ़रीद अहमद
13.नवीन उल हक
14.नूर अहमद
15.एम. सलीम
16.कैश अहमद
17.गुलबादिन नायब
18. राशिद खान
19.इकराम अलिखिल
अभी तक पीछले पांच मुकाबले भारत और अफ़गानिस्तान के मध्य हुए हैं जिनमे से 4 मुकाबले भारत जीती है और एक मैच टाई रहा । इन पांच मुकाबलों में अफ़गानिस्तान एक भी मैच न जीत सकी ।
Post a Comment
Put Your Review..