शुरू होने वाला IPL 2024 :

IPL 2024 :
बस कुछ ही दीन दूर है आईपीएल 2024, जी हां इसी महिने 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है जिसमे की कुल 10 टीम शामिल होंगी दोस्तों IPL 2024 काफ़ी ज्यादा रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस बार भी पहला मैच दो लीजेंड्री टीम्स के बिच होने जा रहा है, जी हां मित्रों इस बार पहल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य होगा, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के पूरे भारतवर्ष में बहुत ज्यादा फैंस है इसलिए यह मैच काफी रोमांचक रहेगा.

दोस्तों इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला एम. ए चिदंबरम क्रिक्रेट स्टेडियम में आयोजित होगा जो की चेन्नई में स्तिथ है, इस स्टेडियम की कैपेसिटी 38000 तक है और जैसा की यह चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड भी है इसलिए चेन्नई के फैंस ज्यादा देखने को मिलेंगे, मैच शुक्रवार को रात 08:00 PM से शुरू होगा, बता दें आप इस मैच का लाइव आनंद उठा सकते है इसके लिए आप जियो सिनेमा और होटस्टार जैसे प्लेटफार्म को ट्राई कर सकते है.


गुगल के विनिंग प्रोबेबिलिटी फीचर्स के मुताबिक़ देखा जाए तो चेन्नई के जीतने के चांसेस अधिक है गूगल के मुताबिक़ चेन्नई के जीतने के चांसेस 55% और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 45% चांसेस है, बता दें गुगल की यह प्रिडिक्शन कुछ हद तक सही हो सकती लेकीन इसे पूर्णत सही नही माना जा सकता है क्योंकि क्रिकेट मैचेस के प्रिडिक्शन की गारंटीड प्रिडिक्शन करना संभव नहीं है.

दोस्तों एक बार फिर से आरसीबी के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है इस मैच को देखने के लिए एक बार फिर से सब यह सोच रहे हैं कि इस बार आरसीबी फाइनल का खिताब जीत पाएगी इसमें आपकी क्या राय हैआपको क्या लगता है क्या रॉयल चैलेंज बेंगलुरु इस बार आईपीएल 2024 का खिताब जीत पाएगी या नहीं ? अपनी राय कमेंट मे जरूर बताएं..

Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post