आरसीबी और पंजाब के मुकाबले में हुई सुरक्षा चूक , विराट से चिपका शख्स, जानें क्या है मामला?

IPL 2024 : 
मित्रों जैसाकि आप सबको ज्ञात ही होगा कि आजकल पूरे भारतवर्ष में क्रिकेट का जोश किस तरह फैला हुआ है जिसकी वजह है इंडियन प्रीमियर लीग, हाल ही में हुए आईपीएल मैच से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें की मैच के दौरान सुरक्षा मे हुई चूक को बताया जा रहा है..

 
बीच मैच में हुई सुरक्षा चूक :
दोस्तों हाल ही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सुरक्षा में चूक देखने को मिली है, दरअसल बात 25 मार्च की है जब मुकाबला आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के मध्य था मैच के दौरान आरसीबी को चेंज करना था और लक्ष्य प्राप्तकर मुकाबला जीतना था लेकिन मैच के दौरान जब महान बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर बैटिंग कर रहे थे और दर्शकों को अपने बेहतरीन अंदाज से जोशीला बना रहे थे इस समय मैच के दौरान सुरक्षा मैं एक त्रुटि देखने को मिली.

अचानक से विराट कोहली का एक फैन जोकी मैच देखने के लिए ग्राउंड में आया था बीच मुकाबले में मैदान मैं उतर गया और महान क्रिकेटर विराट कोहली से चिपक गया उसने सबसे पहले विराट कोहली के पांव छुए और उसके बाद उनसे गले लगने का प्रयास किया लेकिन इतने में ही सिक्योरिटी गार्ड आ गए और उसे तुरंत उठाकर ले गए, ऐसे में यह क्रिक्रेट सुरक्षा की बहुत बड़ी चूक बताई जा रही है और ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है.

 
मारपीट वीडियो हुई वयरल :
25 मार्च को आरसीबी और पंजाब के मध्य हुए मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई है जिसमें ऐसा दिखाया जा रहा है कि विराट कोहली से ग्राउंड में मिलने वाले शख्स को सिक्योरिटी गार्ड द्वारा घुसों और लातों से पीटा जा रहा है ऐसेमें इस वीडियो को देखकर बहुत से लोगों ने क्रिकेट समिति की बहुत आलोचना करी है जबकि कुछ लोगों ने इसे एक पॉजिटिव और आवश्यक दंडात्मक समझा है.
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की बीच मैच में बिना किसी परमिशन के मैदान में उतरना एक इल्लीगल एक्टिविटी मानी जाती है, जिसमें कानून द्वारा कठिन दंडात्मक कारवाही भी करी जा सकती है और हो सकता है की जेल भी जाना पड़े इसलिए यह सलाह दी जाती है कि कभी भी बिना परमिशन के मैच में दखलअंदाजी ना करें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोके.

Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post