James Anderson : एंडरसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल कर दिए 700 विकेट , रच दिया टेस्ट मैच का इतिहास

Ind vs Eng : आजकल भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप के मैच खेले जा रहे हैं इन मैचों में खिलाड़ियों बहुत ही जबरदस्त प्रसन्न दिखा रहे हैं ऐसे ही में इंग्लैंड के तेजी इन बाद जेम्स एंडरसन आजकल चर्चाओं में है इंग्लैंड के तेज विनम्र एंड सन में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच के दौरान एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है

James Anderson : हाल ही में विश्व टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप मे एक ख़ास और अहम स्मरणीय पल जुड़ गया है, इंग्लैंड क्रीकेट टीम से तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है, जेम्स एंडरसन ने टेस्ट मैच फार्मेट में कुल 700 विकेट अपने नाम कर लिए है और इसी के साथ टेस्ट फार्मेट में 700 विकेट अर्जित करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए है.

भारत और इंग्लैंड के मध्य चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 5वें टेस्ट मैच के दौरान इंग्लेंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 700 विकेट हासिल कर लिए है, एंडरसन ने अपने 700 वां विकेट भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को आउट करके पूरा किया और विश्व स्तर पर 700 विकेट लेने वाले तीसरे खिलड़ी बन गए है,
एंडरसन 700 विकेट हासिल करने वाले पहले तेज़ गेंदबाज बन गए हैं.


एंडरसन से पहले 700 विकेट का कीर्तिमान हासिल करने वाले सिर्फ दो ही खिलाड़ी है मगर वह दोनों ही स्पिन है इसलिए इनमें से 700 विकेट हासिल करने वाले जेम्स एंडरसन पहले तेज़ गेंदबाज बन गए हैं, अभी शेन वॉर्न और मुरली धरण के पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड है, सबसे ज्यादा विकेट मुरलीधरन के नाम है मुरलीधरन ने कुल 800 विकेट अपने नाम कीये हुए हैं उसके बाद शेन वॉर्न है, जिनके नाम 708 विकेट हैं इन दोनों के बाद अब तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन का नाम शामिल हो चुका है क्योंकि अब उन्होंने  700 विकेट हासिल कर लिए है इस सूची में एंडरसन के बाद अनिल कुंबले का नाम है जिन्होने कुल 619 विकेट्स हासिल किए है.


टेस्ट क्रिकेट में 700 से अधिक या 700 के करीब तक विकेट हासिल करने वाले सभी खिलाड़ी अब रिटायर हो चुके हैं लेकिन उस लिस्ट में अभी 41 वर्षीय जेम्स एंडरसन का नाम शामिल हुआ है जो इकलौते ऐसे प्लेयर है जो अभी क्रिकेट में कार्यरत है और अभी तक इन्होंने संयास नहीं लिया है वैसे एंडरसन शेन वॉर्न के 708 विकेट के रिकॉर्ड के भी काफी करीब है ऐसे में हो सकता है आने वाले मैचों में एंडरसन 708 विकेट के रिकॉर्ड को भी तोड़ दे और दूसरे नंबर पर आ जाए.

Post a Comment

Put Your Review..

Previous Post Next Post